जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा डेंगू के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर की साफ सफाई का करवाया शुभारंभ
वाराणसी : जिलाधिकारी सफाई के बाद फागिंग एंव एंटी लार्वा के छिडकाव करने का भी निर्देश दिया, मलेरिया के बढते प्रकोप को देखते हुए उन्होंने एंटी लार्वा का छिड़काव भी पूरे परिसर में कराया तथा जहॉ भी गंदगी व कूड़ा दिखा उसको साफ करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नगर, आपूर्ति कार्यालय के साथ-साथ कोषागार एवं अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर वहॉ भी हो रहे साफ सफाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया।
परिसर में महिलाओं के लिए अलग से शौचालय निर्माण के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सफाई अभियान आगे भी चलते रहना चाहिए।
परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने के स्थल पर सफाई तथा पुराने निष्प्रयोज्य पड़े सामानों को भी वहॉ से हटाने का निर्देश दिया । काफी संख्या में नगर निगम के सफाई कर्मियों की टीम ने इस अभियान में भाग लिया।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नगर, नागरिक आपूर्ति , अपर नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट सहित सभी कर्मचारीगण मौजूद रहे।