उत्तराखंड
नैनीताल के धानाचुली में किसानों ने सिर्फ 1000 वर्ग मीटर जमीन पर, 200 पौधों पर 16,000 सेब उगाए हैं।
इंडो-डच हॉर्टिकल्च भीमताल के निदेशक सुधीर चड्ढा ने बताया,”बाग में 200 पेड़ हैं लेकिन 16,000 फल हैं। किसान इससे उत्साहित हैं और उन्हें इसे लगाने की प्रेरणा मिली है।”इस योजना को उन्नति एप्पल योजना बोलते हैं। राज्य में हम लगभग 500 बगीचे पूरे कर चुके हैं। उत्तराखंड में 1200 से 1500 मीटर की हज़ारों एकड़ बेल्ट खाली है। हम उसमें सेब लगवाएंगे और उत्तराखंड को हिमाचल प्रदेश से आगे ले जाने का प्रयास करेंगे। हम ये पूरे भारत में कर रहे हैं-सुधीर चड्ढा