डोर-टू-डोर अभियान के द्वारा कोविड टीकाकरण से छूटे व बुखार पीडित व्यक्तियों का किया जायेगा चिन्हीकरण

डोर-टू-डोर अभियान के द्वारा कोविड टीकाकरण से छूटे व बुखार पीडित व्यक्तियों का किया जायेगा चिन्हीकरण।
समस्त सीएचसी पर स्थापित की जाये बुखार हेल्पडेस्क-जिलाधिकारी।
डेंगू से बचाव हेतु घरों की छत, गमले व अन्य वस्तुआें न भरने दें पानी।
पीलीभीत सूचना विभाग 03 सितम्बर 2021/जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला टॉस्क फोर्स समिति व डेंगू बुखार के प्रति नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में बचाव एवं रोकथाम हेतु आवश्यक उपायों के प्रति जागरूक व स्वच्छता से सम्बन्धित समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि शासन प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद में 07 सितम्बर से 16 सितम्बर तक डोर-टू-डोर विशेष अभियान संचालित किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत ज्वार पीडित व्यक्तियों, 45 वर्ष से अधिक आयु के कोविड टीकाकरण से छूट व्यक्तियों का चिन्हीकरण किया जाना है और साथ ही साथ बच्चों के टीकाकरण, स्वच्छता, डेंगू ज्वार से बचाव जैसे उपायों के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जायेगा। अभियान के अन्तर्गत, कृषि, पंचायत, बाल विकास द्वारा सहयोग प्रदान करते हुये आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि डोर टू डोर सर्वे टीम के पास मास्क, सैनेटाईजर, पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, चाक व जागरूकता सम्बन्धी स्टीकर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। सभी एमओआईसी आशा व आंगनबाडी के साथ बैठक सम्पन्न कर उक्त के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि इस समय डेंगू के प्रति विशेष सतर्कता की आवश्यकता है। इस सम्बन्ध में सभी एमओआईसी सुनिश्चित करें कि समस्त सीएचसी पर बुखार हेल्प डेस्क स्थापित की जाये और प्रतिदिन आने वाले मरीजों की जांच कर शाम तक रिपोर्ट प्रेषित करना सुनिश्चित किया जाये, जिससे किसी व्यक्ति को कोई लक्षण परिलक्षित होते हैं तो तत्काल उस क्षेत्र में साफ सफाई व रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही ससमय सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि गांव में क्लस्टर वार विशेष साफ सफाई अभियान संचालित किया जायेगा और उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन कंट्रोलरूम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कई जिलों में डेंगू के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुये जनपद में आम जनमानस को डेंगू से बचाव सम्बन्धी उपायों के प्रति जागरूक करने के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय व ग्राम पंचायत द्वारा साफ सफाई व अन्य दिशा निर्देशों के सम्बन्ध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि एंटी लार्वा व फोगिंग का कार्य नगर पालिका व नगर पंचायत से समन्वय स्थापित करते हुये अभियान चलाकर कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक किया जाये कि अपने घरों/छतों पर किसी वस्तु, टायर, डिब्बे, कूलर में पानी भरा ना रखा जाये, अपने आस पास भी जलभराव की स्थिति न पैदा होने दें। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि डेंगू मच्छर का लार्वा साफ पानी में विकसित होता है। इस सम्बन्ध में विशेष रूप से डोर टू डोर टीम के द्वारा लोगों को जागरूक किया जाये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी  प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, अधिशासी अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *