नागल में केक काटकर मनाया गया शिक्षक दिवस
शिक्षक ही जीवन मे आगे बढ़ने और उन्नति का मार्ग दिखाते हैं -अंशुल सिंघल
नागल
शनिवार को सोफिया इंटरनेशनल स्कूल में केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियों से जमकर वाहवाही लूटी।
स्कूल के प्रबंधक श्री कोणार्क चौधरी ने कहा कि राष्ट्र के उत्थान में शिक्षकों की भूमिका अहम है। अतः सभी छात्रों को शिक्षकों का आदर करना चाहिए। प्रधानाचार्य अंशुल सिंघल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष हमारे दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही जीवन मे आगे बढ़ने और उन्नति का मार्ग छात्रों को दिखाते हैं। छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।
इस दौरान छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में तबस्सुम नाज, कल्पना शर्मा, रिचा शर्मा, प्रतीक्षा शर्मा, स्वाति जागी, अर्पिता विजान, आयशा, राजेश कुमार, केशव अग्रवाल आदि रहे।
ओपी जैन, संजीव विश्वकर्मा