एसडीएम ने डेंगू पर नियंत्रण के लिए सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए आदेश।
कलीनगर तहसील सभागार उपजिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ सफाई कर्मियों के साथ की बैठक डेंगू समेत अन्य संक्रमण बीमारियों की रोकथाम के लिए उपजिलाधिकारी ने बैठक में सफाई कर्मचारी को संबोधित करते हुए कहा कि संक्रमण रोग पैर पसार रहा है कई लोग वायरल बुखार की चपेट में हैं उन्होंने कहा कि सभी सफाईकर्मी जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर पूरे नगर में सफाई की व्यवस्था रखे।
निरीक्षण में गंदगी पाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
नगर में सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखें।
सफाई कर्मचारियों ने वर्दी ग्लब्स तथा पहचान पत्र दिलाने तथा पूरे माह में कार्य करने पर भी चार दिन का वेतन काटने शिकायत की।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी लेखराज भारती को एसडीएम योगेश कुमार गौड़ ने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कराने का आदेश दिया।