अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित कार्य कारिणी समिति की बैठक का आयोजन मुबंई के अंधेरी वेस्ट में किया गया। इस बैठक में समिति द्वारा भविष्य में किए जाने वाले अनेक कार्यों की समीक्षा की गई तथा विशेष रूप से अग्रवाल समाज में वैवाहिक संबंधों के चयन की प्रक्रिया को किस तरह सुगम किया जाए इस पर विस्तार में चर्चा की गई।
इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रांतीय विभाग के अध्यक्ष अखिल बंसल, सचिव आलोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष विकास झुनझुनवाला, मुंबई नॉर्थ वेस्ट विभाग के अध्यक्ष दीनदयाल मुरारका, मुंबई साउथ वेस्ट विभाग के अध्यक्ष डा. जयेश खेमका, थाना अध्यक्ष संजय चूरीवाला, महाराष्ट्र प्रांतीय महिला विभाग के अध्यक्षा अर्चना पाटोदिया, रेनू अग्रवाल, तप्ति सिंघल, शैलेंद्र गोयल, एवं ●DOC अन्य मान्यवर विशेष रूप से उपस्थित थे।