पी एम किसान सम्मान निधि लेने के लिए अब ये अपडेट जरूरी है।

सरकार ने पीएम किसान योजना में हो रहे फर्जीवाड़े के लिए राशन कार्ड को अनिवार्य कर दिया है. अब किसानों को अन्य डॉक्युमेंट्स के साथ राशन कार्ड भी देना होगा. इसके बिना किश्त नहीं मिलेगी.

राशन कार्ड का नंबर आने के बाद ही पति या पत्‍नी या उस परिवार के किसी एक सदस्‍य को पीएम किसान सम्‍मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना का लाभ मिल पाएगा. सरकार की तरफ से बताया गया है कि योजना के तहत अब नए पंजीकरण कराने पर राशन कार्ड नंबर देना अनिवार्य (Ration Card Mandatory) होगा. इसके अलावा दस्‍तावेज की सॉफ्ट कॉपी बनाकर पोर्टल पर अपलोड करनी होगी.

अब देने होंगे ये दस्तावेज।

अगर आप पीएम किसान योजना के तहत पहली बार रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो आवेदक को राशन कार्ड का नंबर अपलोड करना होगा. इसके अलावा PDF भी अपलोड करना होगा. अब खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अनिवार्यता खत्‍म कर दी गई है. इससे योजना के तहत किया जाने वाला फर्जीवाड़ा घटेगा. साथ ही रजिस्ट्रेशन पहले से आसान होगा.

कब आएगी किश्त
सरकार ने पीएम किसान (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) योजना की 10वीं किस्त जारी करने की तारीख तय कर दी है. किश्त ट्रांसफर करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं. किसान पहले से ही इस योजना में रजिस्ट्रेशन करा लें ताकि वह 10 वीं किश्त का फायदा उठा सकें. केंद्र सरकार 15 दिसंबर 2021 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी करने की योजना बना रही है. सरकार ने पिछले साल 25 दिसंबर 2020 को किसानों को पैसा ट्रांसफर किया था.

योजना में कितनी रकम!!
पीएम किसान योजना के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को 6 हजार रुपये हर साल दिए जाते हैं. सरकार ये रकम किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करती है. अगर आप भी किसान हैं लेकिन इस योजना का फायदा नहीं उठा पा रहें हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप भी पीएम किसान सम्मान निधि में अपना नाम रजिस्टर कर सकते हैं, ताकि आप सरकार की स्कीम का फायदा उठा सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *