हनुमानगढ़ी की छाप बनी देह की पहली धार्मिक मुहर।

अयोध्या में बनी देश की पहली धार्मिक मुहर, पत्रों पर छपकर देश-विदेश पहुंचेगी हनुमानगढ़ी की छाप *
भारत में पहली बार रामनगरी अयोध्या में धार्मिक मुहर बनाई गई है। इसका मकसद अयोध्या और हनुमानगढ़ी की ख्याति को देश – विदेश तक पहुंचाना है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अयोध्या की ब्रांडिंग की दिशा में इस कदम को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अभी तक इससे पहले देश में कहीं भी धार्मिक मुहर नहीं बनाई गई है।हनुमानगढ़ी के चित्रमय मुहर का प्रधान डाक घर में स्थानीय सांसद सांसद लल्लू सिंह और हनुमानगढ़ी के संत व संकट मोचन सेना के प्रमुख संजय दास ने विमोचन किया। अब अयोध्या के हनुमानगढ़ी से आने-जाने वाले सभी पत्रों में लगने वाले टिकट पर यही हनुमानगढ़ी की मुहर लगाई जाएगी। इसमें मुहर लगाए जाने की तारीख भी मुद्रित रहेगी।इससे हनुमानगढ़ी और अयोध्या का वैभव अपने देश समेत विश्व के मानस पटल तक पहु्ंचाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *