कांग्रेस से नारजगी के बीच CM खट्टर से मिले कुलदीप बिश्नोई, भाजपा में जाने की अटकलें तेज।
रोहतक : हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से चूकने के बाद कुलदीप बिश्नोई पर सबकी नजर टिकी हुई है। कांग्रेस से चल रही नाराजगी के बीच कुलदीप बिश्नोई ने सीएम खट्टर से मुलाकात की। इस संबंध में उन्होंने ट्ववीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा आदमपुर ग्राम पंचायत बहाली को लेकर चल रहे धरने एवं अन्य समस्याओं के निदान सहित राजनीतिक मुद्दों पर मुख्यमंत्री जी से गुरुग्राम में विस्तृत सकारात्मक चर्चा हुई। मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने आदमपुर ग्राम पंचायत बहाली को लेकर मेरी बात मानते हुए मेरे सामने निर्देश दिए।
गौर रहे कि कुलदीप हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार थे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुलदीप बिश्नोई की लाबिंग को ध्वस्त कर दिया। अब उनके पास कांग्रेस में बने रहकर हुड्डा के साथ काम करते रहने अथवा भाजपा या आम आदमी पार्टी में चले जाने के विकल्प बचे हैं।