*धर्म विशेष के पर अवैध टिप्पणी के संबंध में*
*समस्त हिंदू संगठन पहुंचे कोतवाली में गिरफ्तारी की मांग की गई*
समीर मुफ्ती निवासी मोहल्ला खैरुल्लाह सा लाल रोड तांगे वाली गली जनपद पीलीभीत के रहने वाले ने हिंदू धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया के माध्यम से (व्हाट्सएप नंबर 08279687109) से पोस्ट की थी जिसमें ज्ञानवापी के शिवलिंग को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था, जिससे समस्त हिंदू समाज को आहत हुआ जिसको लेकर आज समस्त हिंदू संगठनों ने एकमत होकर इस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की और कार्रवाई ना होने ऐसे व्यक्ति द्वारा शांत माहौल को खराब करने के लिए ऐसे व्यक्ति जो अपनी गलत मानसिकता से हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने का क्या करते हैं उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के लिए सभी संगठनों ने अपील की और साथी समस्त हिंदू संगठनों ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो माहौल बिगाड़ने कसरत करते हैं उन पर अपने स्तर पर कार्रवाई करेंगे उसकी जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।।
आज आज इस संबंध में पहुंचे संगठन के कार्यकर्ता पंडित मणि कांत शुक्ला जी, शैली शर्मा जी, पंडित पंकज शर्मा जी, गौरव दिक्षित जी, स्वतंत्र देवल जी, जगदीश जी, अमित जी आदि सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।।।