*_महापौर ने वाहन धुलाई सेंटरों का किया निरीक्षण_*
*_बिना अनुमति वाहन धुलाई सैंटरो के संचालन पर होगा भारी जुर्माना एवं कानूनी कार्यवाही : महापौर_
*
_कानपुर-शहर में चल रहे वाहन धुलाई सेंटरों का महापौर प्रमिला पांडे ने किया निरीक्षण महापौर ने कहा कि वाहन धुलाई सेंटरों को लेकर एक बार फिर मेरे पास कई शिकायतें आ रहीं हैं ये वाहन सेंटर न केवल बगैर अनुमति के चल रहे हैं बल्कि हर दिन हजारों लीटर जीवनरूपी पानी की बर्बादी भी कर रहे हैं कुछ दिनों पहले मैंने खुद निरीक्षण करके कई वाहन धुलाई सेंटरों पर जुर्माना लगाया था आज फिर मैं ऐसे वाहन धुलाई सेंटरों के संचालकों को चेतावनी देना चाहती हूं कि बिना अनुमति अगर वाहन धुलाई सेंटर संचालित किया तो न केवल भारी जुर्माना लगाया जाएगा बल्कि कड़ी कानूनी कार्यवाही भी होगी_