डॉ शेख को मोस्ट ट्रस्टेड आयुर्वेदिक सेक्सोलॉजिस्ट इन इंडिया के अवार्ड से सम्मानित किया गया
नई दिल्ली होटल रेडिसन ब्लू द्वारका नई दिल्ली मैं आयोजित सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें देश के कोने-कोने से आए हुए विभिन्न लोगों को उनके क्षेत्र में उनको सम्मान से नवाजा गया इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर सिने अभिनेत्री श्रीमती जयाप्रदा जी और बीजेपी लीडर श्याम जाजू ने दीप जलाकर शुभारंभ किया सम्मानित होने वाले लोगों में हिंदुस्तान के मशहूर सेक्सोलॉजिस्ट डॉ शेख को भी मोस्ट ट्रस्टेड आयुर्वेदिक सेक्सोलॉजिस्ट इन इंडिया के अवार्ड से सम्मानित किया गया डॉ शेख को सिने अभिनेत्री एवं सांसद श्रीमती जय प्रदा जी ने अपने हाथों से डॉ शेख को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया इस मौके पर डॉ शेख ने अपने व्याख्यान में संबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेदिक इलाज को लोगों को अपनाना चाहिए आयुर्वेदिक पद्धति हजारों साल पुरानी पद्धति है जो हमें असल जिंदगी जीने का तरीका व रोगों से बचाव व उपचार बताती है श्री शेख ने कहा आयुर्वेदिक पद्धति उन तमाम साध्य असाध्य रोगों का उपचार किया जाता है जहां पर एलोपैथी अपने हाथ खड़े कर देती है या सिर्फ उनके पास ऑपरेशन के अलावा कोई चारा नहीं होता डॉक्टर शेख के व्याख्यान पर प्रोग्राम में मौजूद लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की श्री शेख ने कहा शेख दवाखाने का नाम हिंदुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया में आयुर्वेदिक इलाज के लिए जाना जाता है शेख दवा खाने पर यौन समस्याएं गुप्त रोग डायबिटीज हार्ड प्रॉब्लम लीवर प्रॉब्लम जोड़ों के दर्द पथरी चर्म रोग हाई वा लो ब्लड प्रेशर लीवर प्रॉब्लम इन तमाम समस्याओं का उपचार आयुर्वेद एवं यूनानी द्वारा किया जाता है शेख दवाखाने पर सारी दवाएं अपनी प्रयोगशाला सहार हर्बल फार्मेसी में उच्च कोटि की जड़ी बूटियों एवं भस्मौ से तैयार की जाती है उसी का नतीजा है कि हमारी दवाएं सभी रोगों पर अपना असर दिखाती हैं और रोगी जल्द स्वस्थ हो जाता है इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर शेख ने कहा कि मैं धन्यवाद देता हूं इस प्रोग्राम के करने वालों को जिन्होंने मुझे इस अवार्ड के लिए चयनित किया और मुझ जैसे तमाम होनहार युवाओं देश की उन तमाम विभूतियों को सम्मानित किया कई सालों से लगातार कई अवार्ड मिल चुके हैं यह अवार्ड नहीं इन अवार्ड से मुझे प्रेरणा मिलती है कि मैं और नया और अच्छा कर सकूं।
रिपोर्ट-डॉ इब्राहीम क़ुरैशी