पीलीभीत: दिनांक – 22/05/2022 क्रीड़ा भारती संस्थान का भारत भ्रमण प्रदक्षिणा कार्यक्रम
आज सुबह 8:56 बजे गांधी स्टेडियम से भारी संख्या में मोटर साईकिल यात्रा का शुभारंभ शहर के प्रसिद्ध सीए संजय अग्रवाल व जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया।
सर्वप्रथम क्रीड़ा भारती की ओर से 100 टी शर्ट का वितरण किया गया तत्पश्चात सभी ने राष्टीय गान किया। उसके बाद 8 बजकर 56 मिनट पर सम्पूर्ण भारत में 225 स्थानों से यात्रा का शुभारंभ किया गया।
रैली में करीब 60-70 बाइकों से लोग भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए खमरियापुल स्थित भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद के आश्रम पहुंचे।
बाइक रैली के समापन के साथ सभी ने सूक्ष्म जलपान किया।
यहां सभी को कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष हरिओम चौधरी ने की।
उन्होंने बताया पूरे भारत में सभी जिलों में क्रीड़ा भारती संगठन द्वारा एक राष्ट्र, एक समय, एक साथ कार्यक्रम हुए है, कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को खेल के प्रति बढ़ावा और राष्ट्र भावना को जागृत करना है।
इस मौके पर संजय अग्रवाल सीए ने बताया की हम सबको मिलकर अपनी हेल्थ और वेल्थ दोनों का ख्याल रखना है क्योंकि हम सबको स्वस्थ रहना बहुत ही आवश्यक है हम सबको खेलने के साथ समय-समय पर योग भी करें।
स्वतंत्र देवल ने बताया कि हमारे खेलों को बढ़ावा देने के लिए क्रीड़ा भारती बहुत अच्छा कार्य कर रहा है जिसमें हम सबको मिलकर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना चाहिए।
क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री सतीश कुमार शर्मा ने कहा कि हमारे परंपरागत खेलों को आगे लाने के लिए क्रीडा भारती ने एक नई पहल शुरू की है जिसमें हमारे पुराने समय में खेले जाने वाले खेल जैसे सपोलिया, खो-खो, लंगडी, गिल्ली डंडा, पचगुट्टे आदि खेल कहीं ना कहीं पीछे छूट गए हैं इन सब को हमें मिलकर आगे लाना होगा।
खेलने से हम सब स्वस्थ रहेंगे और हमारे स्वदेशी खेलों को बढ़ावा भी मिलेगा।
यात्रा में कई विकलांग व्यक्तियों ने भी प्रतिभाग किया।
उसके बाद फुटबॉल कोच श्री अरविंद देवल जी को याद करते हुए, सभी ने 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, अरविंद देवल का कुछ दिन पहले एक एक्सीडेंट में दर्दनाक मृत्यु हो गई।
कार्यक्रम का समापन बालाजी आईटीआई और क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष हरिओम चौधरी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए किया तथा अन्त में सीए संजय अग्रवाल ने गीता के लाभ पुस्तकों का वितरण किया।
इस मौके पर सीए संजय अग्रवाल, जिला मंत्री सतीश कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार,स्वतंत्र देवल जिला सह मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी, संजीव सक्सेना,रवि शर्मा समाजसेवी, जगदीश सक्सेना उपाध्यक्ष विहिप, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, शक्ति सिंह चौहान, संजीव कुमार,रवि कुमार,पुनीत सहित सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दी।
_________________