मौलाना तौकीर ने रामपुर मे आज़म से की मुलाकात,कहा:आज़म पर 27 माह की ज़ुल्मत का बदला हुकूमत से लिया जायेगा

मौलाना तौकीर ने रामपुर मे आज़म से की मुलाकात,कहा:आज़म पर 27 माह की ज़ुल्मत का बदला हुकूमत से लिया जायेगा*

*वरिष्ठ सपा नेता व विधायक आज़म खान के जेल से छूटने के बाद उनसे मुलाकात करने बालों का सिलसिला लगातार जारी है।तमाम सियासतदां और उनके चाहने वाले उनके घर उनसे मिलने पहुंच रहे हैं।बरेली के दरगाह आला हज़रत से जुड़े व इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर ने भी रामपुर पहुंचकर आज़म खां से देर रात मुलाकात की।करीब आधे घंटे की मुलाकात मे उन्होंने विधायक आज़म खान के हाल-चाल पूछे और उनका हर समय साथ देने का वायदा किया।मुलाकात के द़ौरान मौलाना तौकीर ने मीडिया से बातचीत मे प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि आज़म खान को राजनीतिक दुर्भावना के तहत 27 माह तक जेल मे रखा गया।उन्होंने कहा कि वे आज़म खान से उनकी खैरियत और जेल मे उनके साथ हुई नाइंसाफी को जानने के लिए यहां आयें हैं।मौलाना ने हुकूमत पर निशाना साधते हुए कहा कि इस हुकूमत ने आज़म खान के साथ जिस तरक का रवैया अपनाया वो वाकई दुखद और पीड़ादायक है।उन्होंने कहा कि आज़म खान की 27 माह की बेगुनाहियों का बदला मिलकर हुकूमत से लिया जायेगा*
*इस मौके पर आई एम सी की राष्ट्रीय महासचिव डॉ नफीस खान, नदीम खान व बड़ी संख्या में आईएमसी कार्यकर्ता मौजूद रहे*