साउथ अफ्रीका के खिलाफ T-20 सीरीज व इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान* केएल राहुल बने कप्तान तो उमरान मलिक ने मारी बाजी भारतीय चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड दौरे के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए केएल राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि शिखर धवन को टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन व मो. शमी जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। दिनेश कार्तिक की टी20 टीम में वापसी हुई है तो वहीं उमरान मलिक भी भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं,साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम की घोषणा की गई है उसमें दिनेश कार्तिक की टीम में वापसी हुई है। कार्तिक को आइपीएल 2022 में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला तो वहीं तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। अर्शदीप सिंह को भी पहली बार भारतीय टी20 टीम में जगह मिली। आइपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन को एक बार फिर से टी20 टीम में जगह नहीं दी गई। टी20 टीम में एक बार फिर से हार्दिक पांड्या की भी वापसी हो गई है।