Greater Noida: कंपनी ने कूड़ा उठाने में बरती लापरवाही, अथॉरिटी ने ठोका 12.47 लाख रुपये का जुर्माना
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के जन स्वास्थ्य विभाग (Public Health Department) ने समय से कूड़ा न उठाने पर अधिकृत की गई कंपनी मैसर्स साईंनाथ पर 12.47 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. अथॉरिटी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
अथॉरिटी के प्रवक्ता नीरज जौहर ने कहा कि प्राधिकरण ने जुर्माने की रकम ठेकेदार को होने वाले मासिक भुगतान में से काटी है. कहा जा रहा है कि कूड़ा न उठाने के मामले में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.
गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई
उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए जागरुकता अभियान के साथ ही गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत जनस्वास्थ्य विभाग की टीम सेक्टरों और गांवों में निरीक्षण कर रही है.
निरीक्षण के दौरान मिली थी शिकायत
जनस्वास्थ्य विभाग के सीनियर मैनेजर सलिल यादव के नेतृत्व में टीम सेक्टरों व गांवों में निरीक्षण करने के दौरान समय से कूड़ा न उठने की शिकायत मिली थी. इस पर जनस्वास्थ्य विभाग ने मैसर्स साईंनाथ कॉन्ट्रैक्टर पर 12.47 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और जुर्माने के रकम की कटौती की गई.
अथॉरिटी ने की अपील
बता दें कि समय से कूड़ा न उठाने पर अथॉरिटी ने सूचना देने की अपील की है. ग्रेटर नोएडा के सेक्टर और गांवों को स्वच्छ बनाने के लिए निवासियों से सहयोग मांगा गया है. इसके साथ ही लोगों से घरों में कूड़े को डस्टबिन में ही डालने की अपील की गई है.