प्रधानाचार्य रामबाबू लाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की दी जानकारी।

चौधरी उमराव सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मझोला में कैम्प के द्वितीय दिवस पर वन्दना सत्र में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामबाबू लाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति से सम्बन्धित जानकारी देते हुए प्रश्नोत्तरी की श्रृंखला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मूलभूत सूक्ष्म प्रश्नोत्तर प्रस्तुत कर NEP की विस्तृत जानकारी दी।
साथ ही बोधकथा के माध्यम से एकलव्य जैसे व्यक्तित्व से सीखने की प्रेरणा लेने की बात कही।
समर कैंप में आज प्रधानाचार्य ने हारमोनियम पर सरस्वती वन्दना का प्रशिक्षण दिया जिसे वर्षा व अभिषेक सहित भैया बहनों ने मन लगाकर सीखा।
इसी क्रम में आज खेल की श्रृंखला में व्यापार, शतरंज जैसे खेल रोहित सक्सेना, पारम्परिक खेलों को मधुसूदन यादव,लूडो आदि खेलों को गजराज के निर्देशन में सिखाया गया।
कला ,क्राफ्टिंग के प्रमुख अंकित सिंह, रंगोली में प्रीति मौर्य, कढ़ाई में रमा ने प्रशिक्षण दिया। जिसमें भैया बहनों ने कपड़े पर धागे से फूल पत्ती आदि की कढ़ाई की गई।
योग की श्रृंखला में सुनील कुमार ने अनुलोम, विलोम ,भ्रामरी, सूर्य नमस्कार आदि का प्रशिक्षण दिया तो नृत्य का प्रशिक्षण राहुल भारती व सुजान ने दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र व आचार्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट डॉक्टर इब्राहीम कुरैशी उप संपादक एन डी इंडिया न्यूज़ चैनल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *