सर्वे में खुलासा:शिक्षा मंत्रालय के सर्वे के अनुसार देश में 48 फीसदी बच्चे पैदल तो 9 फीसदी स्कूली वाहनों से जाते हैं स्कूल*
शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण-2021 के मुताबिक 44 फीसदी शिक्षकों के पास पर्याप्त कार्य स्थान का अभाव है, जबकि 65 प्रतिशत पर काम का बोझ है। सर्वेक्षण के मुताबिक 58 फीसदी शिक्षकों ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा में भाग लिया है।देश में स्कूल जाने वाले बच्चों में 48 फीसदी पैदल स्कूल जाते हैं। महज नौ प्रतिशत बच्चे ही स्कूल के वाहनों का इस्तेमाल करते हैं। शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। सर्वेक्षण के मुताबिक 25 फीसदी स्कूलों में छात्रों के अध्ययन के लिए जरूरी अभिभावकों की सहायता का अभाव है। सर्वेक्षण में 720 जिलों के 1.18 लाख स्कूूलों के 34 लाख छात्रों को शामिल किया गया। पिछले साल 12 नवंबर को देशभर में तीसरी, पांचवीं, आठवीं व 10वीं कक्षाओं के लिए यह सर्वेक्षण किया गया। मंत्रालय के मुताबिक, एनएएस-2021 का आयोजन शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने किया। इसके पहले 2017 में एनएएस किया गया था।