ना किया जाए व्यापारियों के ऊपर उत्पीड़न:: शैली शर्मा

ना किया जाए व्यापारियों के ऊपर उत्पीड़न:: शैली शर्मा*
*व्यापारी छोटा हो या बड़ा उसकी हर तकलीफ है मेरी*

हरीश निमरानी मोहल्ला तुलाराम निवासी गैस के चौराहे पर स्थित एक मोबाइल विक्रेता है, जोकि बितिरात कानपुर से आए अपने भाई श्यानु यादव को लेने छतरी चौराहे पर स्थित चाय की दुकान पर लेने गया था तभी वहां पर मौजूद बीती रात थाना सुनगढ़ी पर तैनात सिपाही कौशलेंद्र वा उनके साथी ने छतरी चौराहे पर चाय की दुकान के पास चाय ना पीने को लेकर दोनो में विवाद पैदा हो गया, विवाद इतना बड़ा कि दोनो को थाना सुनगढ़ी सिपाही द्वारा अभद्रता करते हुए दोनों को थाने लाया गया फिर वहां पर लाठी-डंडों से हरीश निमरानी व उनके भाई श्यानू यादव की जमकर पिटाई की गई वा गाली गलौज अभद्रता की गई। जिससे नाराज व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी और अन्य संगठन के पदाधिकारी थाने पहुंचकर सिपाई द्वारा अभद्रता किए जाने को लेकर थाने पहुंच गए और कार्यवाही को लेकर थाने के गेट पर जमीन पर बैठ गए समस्त व्यापारी और संगठन के कार्यकर्ता, जिसमें मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट सीओ साहब को लिखित एप्लीकेशन देकर कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपी।
जिलाध्यक्ष शैली शर्मा ने कहा कि हर तकवे की व्यापारी की समस्या को वह अपनी समस्या मानते हैं व्यापारी छोटा हो या बड़ा सब व्यापारी एक समान है और कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं, क्युकी जिस तरह से दोनों प्रार्थियों पर लाठी बरसाई है जिससे उनके शरीर की खालें उधड़ गई जोकि बहुत अशोभनीय है और आगे से कभी ऐसा कोई कृत्य ना हो जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से बात की साथ ही अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सिपाही द्वारा की गई अभद्रता की जांच की जाएगी और आगे से किसी भी व्यापारी के ऊपर उत्पीड़न नहीं होगा ऐसा आश्वासन दिया।
जिला महामंत्री पीयूष अग्रवाल जी ने कहा की इस तरीके से पुलिस द्वारा की गई मारपीट ठीक नहीं है और अगर प्रार्थी द्वारा कोई भी गलत किया गया होता तो उसकी वीडियो बनाई जाती है लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया सीधे थाने में लाकर गाली गलौज मारपीट की जो की बहुत ही निंदनीय है।।
इस प्रकण में मौजूद पीयूष अग्रवाल, गौरव दिक्षित, मोनू अवतार सिंह अमनदीप मिश्रा, शैली शर्मा, अभिषेक गंगवार, आशीष सैनी, हर्षित गंगवार, अरुन मिश्रा, राजू मौर्य, राहुल सक्सेना, राहुल सिंह, नितेश सक्सेना आदि व्यापारीगण वा संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *