पीलीभीत जनपद कि नगर पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर में हजरत नूर अली शाह मियां की मजार शरीफ पर हो रहा उर्
शरीफ आज कुल शरीफ की फातिहा के बाद संपन्न हो गया ज्ञात रहे विगत 3 दिनों से बड़ी धूमधाम से कार्यक्रम चल रहा था पहले दिन तकरीर का कार्यक्रम हुआ और दो रात कव्वाली का कार्यक्रम किया गया बीती रात मजार शरीफ मुरादाबाद जनपद के कुंदरकी स्थित कव्वाल शब्बू शादाब ने महफिल को रंगीन कर दिया और उनकी कव्वाली को लोगों ने बहुत पसंद किया लोगों ने फूलों की बारिश की इधर मेले मैं हर तरह की दुकान है लगाई गई थी धूमधाम से कार्यक्रम संपन्न हुआ और आज कुल शरीफ की फातिहा के बाद उर्सशरीफ का समापन हो गया कार्यक्रम में कमेटी के सदर मोहसिन खान ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिय वसीम कुरेशी अजमत खान इमरान खान राजा खान जुम्मा मिस्त्री ठेकेदार अजीम खान डॉक्टर इब्राहिम कुरैशी सहित दर्जनों लोगों का सहयोग रहा और आज बाद नमाज फजर कुल शरीफ की फातिहा शानदार तरीके से होने के बाद उर्स शरीफ का समापन हो गया।
रिपोर्ट डॉ इब्राहिम कुरैशी।