प्रेस क्लब पीलीभीत ने गोमती उदगम पर पत्रकारिता दिवस पर रोपे पौधे

गोमती उदगम पर पत्रकारिता दिवस पर रोपे पौधे

-प्रेस क्लब पीलीभीत ने किया आयोजन

 

पूरनपुर। पीलीभीत प्रेस क्लब द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर गोमती उद्गम तीर्थ पर पंच वाटिका में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। लोगों ने पत्रकारों को पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
प्रेस क्लब अध्यक्ष केशव अग्रवाल एवं महामंत्री अरशद खान की अगुवाई में पूर्व जिलाधिकारी डॉक्टर अखिलेश मिश्रा द्वारा बनाई गई पंच वाटिका में पौधारोपण किया। इसमें अमरुद, सहजन, केसिया समिया, इमली आदि के 51 पेड़ रोपे गए। सामाजिक वानिकी पूरनपुर के वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद अयूब हसन द्वारा उपलब्ध कराया गया था। पत्रकारों ने पेड़ लगाने के साथ इनको पानी भी दिया। इस दौरान सामाजिक वानिकी प्रभाग पूरनपुर के वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद अयूब हसन, अजमेर सिंह वन दरोगा और वनकर्मी बाबूराम कन्हैयालाल टाइगर रिजर्व ट्रैकर के अलावा प्रेस क्लब पूरनपुर के अध्यक्ष तारिक कुरैशी, अमिताभ अग्निहोत्री, सौरभ पांडे, सौरभ दीक्षित, सैयद परवेज, साकेत सक्सेना, विकास दीक्षित, रितेश बाजपेई, रिंकू वर्मा, नवीन अग्रवाल, सतीश मिश्र, अदनान खान, शुभम मिश्रा, आरबी सिंह, शाहिद, निर्भय सिंह,राजेन्द्र गुप्ता पूर्व प्रधान योगेश्वर सिंह व प्रेम सागर शर्मा आदि मौजूद रहे। विचार गोष्ठी में पत्रकारिता दिवस पर वक्ताओं ने विचार रखे।