प्रयागराज, 02 जून: यूपी के प्रयागराज में गर्ल्स हॉस्टल के संचालक की घिनौनी करतूत का खुलासा हुआ है। दरअसल, गर्ल्स हॉस्टल के वॉश रूम में खुफिया कैमरा मिला है।छात्राओं को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने जमकर हंगामा कर दिया। शिकायत पर पुलिस पर हॉस्टल संचालक आशीष खरे को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, बाथरूम के शावर से कैमरे और अन्य उपकरण बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि हॉस्टल संचालक बाथरूम में लड़कियों का न्यूड वीडियो बनाता था। फिलहाल, पुलिस की टीम उससे पूछताछ में जुटी है।
शॉवर के बीच में सेट किया था खुफिया कैमरा
मामला कर्नलगंज थाना क्षेत्र के म्योहल चौराहे के पास का है। यहीं रहने वाला आशीष खरे गर्ल्स हॉस्टल का संचालक है। आशीष ने गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में शॉवर के बीच में खुफिया कैमरा सेट कर दिया था। वाईफाई के जरिए कैमरे का वीडियो अपने कम्प्यूटर में रिकॉर्ड करता था।
कैसे हुआ खुफिया कैमरे का खुलासा ?
दरअसल, गुरुवार को वॉशरूम में एक युवती नहाने गई। पानी नहीं आने पर युवती ने शॉवर को हिलाया तो उसमें से कैमरा नीचे गिर गया। कैमरे को देखते ही युवती के होश उड़ गए। युवती ने हंगामा करते हुए पहले गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों को सूचना दी। फिर मामले की पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गर्ल्स हॉस्टल के संचालक आशीष खरे को पकड़ लिया।
डॉक्टर का बेटा है हॉस्टल संचालक, बहुत कम रुपयों में किराए पर देता था कमरा
बताया जा रहा है कि हॉस्टल संचालक आशीष खरे डॉक्टर का बेटा है। वह छात्राओं को बहुत कम पैसे पर कमरा किराए पर देता था। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के बाद और कई बातों के साथ ही कुछ लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।
कई लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बरामद
इस मामले में डिप्टी एसपी अजीत चौहान ने बताया कि आरोपी आशीष के कमरे से मोबाइल, कम्प्यूटर, बड़ी तादात में सीडी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम आशीष को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही। वहीं, लड़कियों को शक है कि उनकी न्यूड वीडियो और फोटो का गलत इस्तेमाल हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।