उत्तर प्रदेश सरकारी स्कूलों में चार दिन खेलकूद और बाकी दो दिन स्काउट -हर बच्चे को किसी न किसी खेल से जोड़ने के निर्देश*
सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में हफ्ते के चार दिन खेलकूद और दो दिन स्काउट की गतिविधियां करवाई जाएंगी। खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन अगस्त से शुरू होगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 30 नवम्बर तक करवाई जाएंगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।उन्होंने कहा है कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में अनावश्यक औपचारिकताओं से बचते हुए केवल खेलने पर ही ध्यान दिया जाए। अगस्त में स्कूलों के स्तर पर, सितम्बर के पहले हफ्ते में ब्लॉक स्तर पर, अक्तूबर के पहले हफ्ते तक जिला स्तर, नवम्बर के पहले हफ्ते में मंडल स्तर पर प्रतियोगिताएं करवाई जाएं। 30 नवम्बर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।सोमवार से गुरुवार तक खेलकूद और व्यायाम करवाया जाएगा और अंतिम दो दिनों में स्काउट करवाया जाएगा। इसका ब्यौरा रजिस्टर में रखा जाएगा। प्रधानाचार्य सुनिश्चित करे कि स्कूल का हर बच्चा किसी न किसी खेल से अवश्य जुड़े। प्राइमरी स्कूलों को खेलकूद सामग्री के लिए 5000 और जूनियर स्कूलों को 10,000 रुपये दिए गए हैं। इसका पूरा उपयोग किया जाए