मौलाना तौकीर रजा ने मुसलमानों से आगामी 10 जून के बाद जुम्मे के दिन इस्लामिया कॉलेज मैदान पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया

पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर भाजपा प्रवक्ता की अभद्र टिप्पणी के खिलाफ मौलाना तौकीर रजा ने मुसलमानों से आगामी 10 जून के बाद जुम्मे के दिन इस्लामिया कॉलेज मैदान पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया

पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब पर भाजपा प्रवक्ता की अभद्र टिप्पणी के खिलाफ़
मुस्लिम बहुल क्षेत्रों और मस्जिदों में गूंजी लब्बेक या रसूल अल्लाह की सदाये
बरेली,भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पिछले दिनों लाइव टीवी डिबेट में पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है गुरुवार को आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने प्रेस वार्ता में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि मुसलमान सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन नबी ए करीम की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं कर सकते मौलाना ने सरकार और भाजपा से मांग करते हुए कहा था कि नुपुर शर्मा को उन के पद से हटा कर कानूनी कार्रवाई नही की गई तो 10 जून बाद नमाज़ ए जुमा मुसलमान इस्लामिया ग्राउंड में जमा होकर विरोध प्रदर्शन करेगे मौलाना के इस एलान के बाद शुक्रवार नमाज़ से पहले किला जामा मस्जिद सहित पुराना शहर, बिहारीपुर ,के साथ आसपास के इलाकों में नामूस ए रिसालत पर तकरीर हुई जिस में 10 जून को इस्लामिया ग्राउंड में पहुंचने की अपील की गई जिस पर लब्बैक या रसूल अल्लाह की सदाये गूंजने लगी
किला जामा मस्जिद में मौलाना खुर्शीद आलम ने अपनी तकरीर में कहा सब कुछ बर्दाश्त किया जा सकता है लेकिन सरकार ए दो आलम पर एक अल्फाज़ भी सहन नही किया जा सकता हम मांग करते हैं कि आरोपियों पर फोरन कार्यवाही की जाए उन्होंने कहा मौलाना तौकीर रज़ा खान साहब ने 8 दिन में नुपुर शर्मा पर कार्यवाही की मांग की है अगर यह मांग नही मानी गई तो सरकार ए दो आलम की मुहब्बत से नजराना पेश करने को सभी मुसलमान 10 जून बाद नमाज़ ए जुमा इस्लामिया ग्राउंड पहुंचे
इसी तरह की बात बरेली और आस पास की मस्जिदों के इमाम ने अपनी तकरीर में कही
उधर इस्लामिया ग्राउंड में विरोध प्रदर्शन के एलान के बाद आई एम सी के पदाधिकारियों ने भी अलग अलग मस्जिदों में नमाज अदा की | जिसमे आई एम सी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ नफ़ीस खान ने क़िला की शाही जामा मस्जिद मे, नदीम खान व मुनीर इदरीसी ने बिहारीपुर की आला हज़रत मस्जिद में, फरहान रज़ा खान ने मलूकपुर की नीम वाली मस्जिद में, मो रज़ा और तम्हीद ने पुराना शहर की हबीबिया मस्जिद में नमाज़ अदा की| मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में लोगो के बीच पैगंबर ए इस्लाम पर की गई टिप्पड़ी और मौलाना तौकीर रज़ा खान के विरोध प्रदर्शन के एलान पर चर्चा कर इस्लामिया ग्राउंड पहुंचने की अपील भी की
रिपोर्ट डॉक्टर इब्राहीम कुरैशी उप संपादक एन डी इंडिया न्यूज़ चैनल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *