एटा में तैनात पीएसी इंस्पेक्टर के बेटे ने मारी थी मीडियाकर्मी को गोली*
अलीगढ़ महुआखेड़ा क्षेत्र की धनीपुर अनाज मंडी में गुरुवार रात एक मीडिया कर्मी को गोली मारने की घटना में रंगबाजी को लेकर हुई कहासुनी व हाथापाई में गोली मारने की घटना का खुलासा हुआ है। आज पुलिस ने गोली मारने के आरोपी आढती को गिरफ्तार कर लिया। उससे लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की गई है। उसका एक साथी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आरोपी पीएसी एटा में तैनात इंस्पेक्टर का बेटा है। उसका साथी फरार है। वहीं, घायल की हालत स्थिर बनी हुई है।गांधीपार्क नौरंगाबाद छावनी निवासी मीडियाकर्मी मुकेश गुप्ता व उसके दो अन्य साथी धनीपुर मंडी में खाना खा रहे थे। दुकान संख्या 71/72 के सामने एक बुलेट बाइक पर दो लोग आए। इनसे मुकेश का विवाद हो गया। विवाद में उसको लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी गई, जो कि मुकेश के पेट के नीचे कमर के सहारे जा लगी। मुकेश को गंभीर स्थिति में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। देर रात को ही डीआईजी दीपक कुमार, एसएसपी कलानिधि नैथानी सहित पूरा अमला घटनास्थल व मेडिकल कॉलेज पहुंचा। इधर, घायल मुकेश गुप्ता के भाई की ओर से महुआखेड़ा थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इस घटना के खुलासे के लिए एसएसपी ने एसपी ट्रैफिक, सीओ-2 और थाना इंस्पेक्टर, नगर एसओजी प्रभारी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया। पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी खंगाले। इसमें मुख्य आरोपी के तौर पर राहुल पुत्र राजेश कुमार सिंह निवासी संजय गांधी कालोनी को उसकी बुलट बाइक के आधार पर चिन्हित किया। पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश के चलते उसने अपने अधिवक्ता ससुर के माध्यम से खुद को सरेंडर कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि गल्ला मंडी में उसकी आढत है। एकाएक सामना होने पर कहासुनी हुई थी।पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पूछताछ में आरोपी राहुल ने स्वीकार किया कि वह मंडी में मौजूद था। एकाएक सामना होने पर कहासुनी में हाथापाई हुई। तभी मुकेश को गोली मार दी। उसके एक अन्य साथी का नाम भी सामने आया है। वह भी सुबह राहुल द्वारा खबर किए जाने के बाद से फरार है और उसका मोबाइल भी बंद है।