खटीमा
उप चिकित्सालय खटीमा मे चन्दन डायनिस्टिक लैब की खुली मनमानी
मरीजों की जांच रिपोर्ट देने की जगह मोबाइल पर लिंक लोड कर बाजार से प्रिंट करने के लिए कर रहे मजबूर
कभी 11बजे तो कभी 12 बजे तक ही मरीजों की जांच कर रहे मनमानी जबकि अस्पताल खुलता है 2 बजे तक खुलता है अस्पताल
मरीजों से अभद्रता, सीधे मुँह बात न करना और मरीजों के सही जानकारी नहीं दी जाती लैब संचालक के दुवारा
सरकारी अस्पताल मे प्राइवेट की तरह कर रहे मरीजों को ट्रीट
जांच के लिए लगवाते है मरीजों से चककर
जबकि सरकार के साथ लगभग 80 जांचे निशुल्क उपलब्ध कराने का है करार
खटीमा से वसीम कुरैशी की रिपोर्ट