अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर बृहद वृक्षारोपण एवं संगोष्ठी का हुआ आयोजन

सीतापुर:राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर के प्रांगण में विश्वनाथ कल्याण समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर बृहद वृक्षारोपण एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविंद्र कुमार राय सचिव विश्वनाथ कल्याण समिति के सचिव , अति विशिष्ट अतिथि हरी प्रसाद तिवारी , अध्यक्ष विश्वनाथ कल्याण समिति, कार्यक्रम की अध्यक्षता अनूप कुमार तिवारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर, विशिष्ट अतिथि ऋषि मिश्रा स्काउट गाइड एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष, डीसीओ स्काउट अवनीश कुमार ,बेसिक शिक्षा के जिला क्रीड़ा प्रभारी राज शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर सैक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज योगेश दीक्षित, आशीष कुमार कश्यप भैया जी सभी गणमान्य अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ वृक्षारोपण करके किया गया तत्पश्चात राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर के की हाल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी को संबोधित करते हुए रविंद्र कुमार राय ने कहा कि आज पर्यावरण दिवस है और स्वस्थ पर्यावरण में स्वस्थ मानव रह सकता है क्योंकि हमारे जीने का जरिया पर्यावरण है पर्यावरण में विभिन्न प्रकार के भौतिकवादी विकास की दौड़ में पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है जिसके लिए हम सबको चिंतन मनन करना है कि अपने पर्यावरण को किस प्रकार से शुद्ध रख सकते हैं इसके लिए हम सबको प्राण लेना है कि एक पेड़ अवश्य लगाएं अपने जन्मदिन के अवसर पर एक पेड़ लगा कर के उसको बड़ा करेंगे अगले जन्मदिन पर फिर एक पेड़ लगाएंगे और बड़ा करेंगे कम से कम यह पुनीत कार्य इस पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर संकल्प लेकर के कार्य प्रारंभ करना है कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि हरी प्रसाद तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम सब को संकल्प लेना है कि अपने आसपास के वातावरण को किस प्रकार विशुद्ध रख सकते हैं जीवन में किए गए सत्कर्म हमारे अगली पीढ़ी को मार्गदर्शन करने के साथ-साथ समाज के अद्वितीय व्यक्तित्व की कड़ी में हम सब खड़े होते हैं इसलिए इस सामाजिकता के दौड़ में हम अपने व्यक्तित्व को किस प्रकार से समाज के सामने रख सकते हैं यह सब को सोचने की आवश्यकता है इसलिए अपने जीवन में जब वृक्ष लगाएंगे और वह वृक्ष हमारी धरोहर बन जाएंगे तो आने वाले समय में हमारे नाम को यशस्वी करते रहेंगे इसलिए सभी छात्रों को आज के अवसर पर एक पेड़ जरूर लगाना है यह दृढ़ संकल्प लेकर के इस सभागार से जाना है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुएअनूप कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में कहा के अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम सब को संकल्प लेना है कि घर में किसी भी उत्सव के कार्यक्रमों में उस उत्सव के नाम से एक पेड़ जरूर लगाएंगे पेड़ हमारी धरोहर हैं इनकी रक्षा करना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है हम सबको पदम श्री से सम्मानित तुलसी गौड़ा जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को पढ़ने की आवश्यकता है जिन्होंने अपने जीवन में लगभग एक लाख पेड़ लगा कर के हम सबको प्रेरित किया हैं उनका यह प्रेरणादाई कार्य अनवरत हम सबको पर्यावरण के प्रति जागरूक रखने का कार्य करेगा असिस्टेंट प्रोफेसर योगेश दीक्षितने बच्चों से अपने घर पर एक पेड़ ले जाकर के लगाना और उसे बड़ा करना यह आपकी नैतिक जिम्मेवारी है जो पेड़ आपको विद्यालय से मिल रहा है उसे घर पर लगाना है और उसकी सेवा करना है यह संकल्प दिलाते हुए बच्चों का मार्गदर्शन किया ऋषि मिश्रा ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर विचार रखते हुए वर्तमान में किस प्रकार के प्रदूषण हम सब को प्रभावित कर रहे हैं उस पर अपना विचार विमर्श रखा और सभी से आग्रह किया कि एक पेड़ अवश्य लगाएं विश्वनाथ कल्याण समिति द्वारा एनसीसी कैडेट्स एवं स्काउट के सामूहिक सहयोग से बृहद वृक्षारोपण जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं सरकारी कार्यालयों में कराया गया कार्यक्रम का सफल संचालन आशीष कुमार कश्यप भैया जी ने किया इस अवसर पर डीसीओ स्काउट अवनीश कुमार जिला क्रीड़ा प्रभारी राज शर्मा,कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स हरी ओम शिवम कुमार इमरान गाजी, तोफिक अली, प्रदीप ,आकाश, तालिब, आरिफ ,अजीत ,विनय कुमार, सचिन भारती, कुलदीप, हिमांशु ,उदयवीर, मोनू, राठौर ,सचिन एवं स्काउट गाइड के बच्चे कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *