पीलीभीत:रामा कॉलेज मैदान में स्वर्गीय गणेश बजाज जी की स्मृति में मैत्रीयपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट समाप्त हुआ , जिसमे 6 टीमे ( पीलीभीत क्रिकेट क्लब ,रोटरी क्रिकेट क्लब , इंडियन स्मैशर्स , बजाज क्रिकेट क्लब , मॉर्डन क्रिकेट क्लब , एस.एफ क्रिकेट क्लब ) ने प्रतिभाग किया I
जिसका फाइनल मुकाबला रोटरी क्रिकेट क्लब और मॉर्डन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया I
फाइनल मैच का शुभारम्भ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने स्वर्गीय गणेश बजाज जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया , उनके साथ भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभिमन्यु गंगवार , वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक अग्रवाल जी रहे I
इस फाइनल मुकाबले में मॉर्डन क्रिकेट क्लब ने रोटरी क्रिकेट क्लब को हराकर 4 विकेट से विजय प्राप्त की I
रोटरी क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 20 ओवरों मे मॉर्डन क्रिकेट क्लब को जीत के लिए 108 रन का लक्ष्य दिया I
जिसका सामना करते हुए मॉर्डन क्रिकेट क्लब ने 2 ओवर मे 4 विकेट गँवा दिए लेकिन कपिल भारती की सूझबूझ भरी पारी की बदौलत मॉर्डन क्लब ने इस मैच को 5 ओवर शेष रहते जीत लिया कपिल ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 56 रन बना दिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच दिया गया , इस सीरीज के मैन ऑफ़ द सीरीज एस एफ क्रिकेट क्लब के गेंदबाज गगन रहे जिन्होंने सर्वाधिक 9 विकेट लिए I
इस टूर्नामेंट के पुरुष्कार वितरण समारोह मे ललौरीखेड़ा ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह गंगवार , सुनील मिश्रा , रामा इंटर कॉलेज के प्रबंधक व स्वर्गीय गणेश बजाज के सुपुत्र रवि बजाज , ज्योति तलवार , संजय गुप्ता उपस्थित रहे I
इस टूर्नामेंट के आयोजक कपिल भारती , मोहम्मद नाजिम , वंशज अग्रवाल , हर्षित , वीर सिंह रहे
I
इस टूर्नामेंट का डिजिटल मीडिया पार्टनर राष्ट्रांगन TV हैं जो इस से पूर्व भी इस तरह के आयोजन कराता रहा हैं I
इस अवसर पर अजय शर्मा , सोमिल पटेल , राम , मुनेंद्र , सौरभ , नितेश , विपिन , लखन , विनोद , विकास त्यागी ,पवन , जतिन सैनी , ऋतिक सोनकर , विनोद , गुड्डू , विशाल , राम लखन , प्रमोद , आलोक , महेश , गुरमीत , रोहित , उदित , नीरज शुक्ला , अंकित , अभिषेक प्रजापति , स्पर्श सिंह , समेत दर्जनों खिलाड़ी उपस्थित रहे I