अपने संकल्प के अनुसार आज पहले अज्ञात शव का किया अंतिम संस्कार।
एक पोटली में समाया शरीर।
जैसा प्रभु ने चाहा।
पीलीभीत में श्री अरुण जी के निधन के बाद अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार का उत्तरदायित्व अनिल कमल व उनके साथियों ने लिया था।आज कोतवाली पीलीभीत से सूचना प्राप्त होने पर उन्होंने प्रथम शव का अंतिम संस्कार कराया।मौके पर पुलिस स्टाफ व अनिलकमल उपस्थित रहे।आपको बताना चाहेंगे कि अज्ञात शव के अंतिम संस्कार का जो कार्य स्वर्गीय अरुण जी ने शुरू किया था उसे अनिल कमल और उनके साथी रुकने नहीं देंगे।उनकी टीम में डॉ प्रेम सागर शर्मा समेत कई लोग शामिल हैं।