बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली के पीलीभीत बाईपास पर मंगलवार सुबह कौशांबी डिपो की बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई. इससे बस अनियंत्रित होकर पेडों से टकराकर पलट गई. बस के नीचे एक बुजुर्ग दब गए.
पुलिस ने बस को क्रेन से हटवाकर शव निकलवाया. इसके बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. राहगीरों ने बताया कि बुजुर्ग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. पुलिस बस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है.
कौशांबी डिपो की बस मंगलवार सुबह पीलीभीत से बरेली सैटेलाइट की तरफ आ रही थी.बस अचानक अनियंत्रित होकर पीलीभीत बाईपास के सौ फूटा के पास पेड़ों से टकराकर पलट गई.बस की चपेट में इज्जत नगर थाना क्षेत्र की बन्नुवाल कॉलोनी के फेस-03 निवासी हरेंद्र अग्रवाल आ गए.वह बस के नीचे दब गए.बस के ड्राइवर और कन्डेक्टर दोनों हादसे के बाद फरार हो गए.
राहगीरों की सूचना पर इज्जतनगर थाना पुलिस ने क्रेन से बस को उठवाया.इसके बाद शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.पलिस का कहना है कि बस में 4-5 यात्री थे, जो हादसे के बाद सुरक्षित हैं.बस में सवार यात्रियों ने ड्राइवर के नींद की झपकी आने के कारण हादसा होने की बात कहीं.हादसे के बाद म्रतक के परिजनों में कोहराम मच गया.परिजनों ने बताया कि वह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, लेकिन मॉर्निंग वॉक से आते समय यह हादसा हो गया.