हिन्दू महासभा ने किया हनुमान चालीसा पाठ, भजन कीर्तन का आयोजन।
पीलीभीत। अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा की अगुवाई में मंगलवार को कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्टेशन रोड पर सीतापुर अस्पताल के सामने प्राचीन हनुमान मंदिर परहनुमान चालीसा का पाठ एवं भजन कीर्तन कर सनातन धर्म अनुयायियों को धर्म ज्ञान से जोड़ने का कार्य किया। एक तरफ बीजेपी जीत का पतका लहरा रही थी तो वहीं दूसरी ओर सनातन धर्मी सनातन ध्वज फहराने में पीछे नहीं रहे।
हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने दिनभर मतगणना की जानकारियां एक दूसरे से साझा करने के बाद अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के सामने स्थित श्री हनुमान जी विराजमान मंदिर में पूरी श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया। यूं तो हिंदू महासभा ने निर्धारित किया है कि प्रत्येक मंगलवार को किसी न किसी हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य किया जाएगा मगर बीते दिन मंगलवार को हुए हनुमान चालीसा पाठ में हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था क्योंकि एक ओर जहां सनातन धर्म की बात करने वाले हिंदू महासभा के कार्यकर्ता व जिला अध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा प्रत्येक मंगलवार हनुमान चालीसा पाठ करके लोगों को धर्म से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं जो स्वयं में आत्मआनंद की प्राप्ति है मगर इस आत्मआनंद की बेला में भारतीय जनता पार्टी जिसे हिंदू महासभा ने अपना समर्थन दिया था कि जीत ने चार चांद लगा दिए। इस आत्मआनंद की बेल को परमानंद में बदलने का काम बीजेपी की जीतने किया बीते दिन हालांकि हिंदू महासभा के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता चुनावी मतगणना कार्यक्रम की जानकारी को लेने में व्यस्त रहे मगर फिर भी शाम को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूरे हर्ष और उल्लास से हनुमान चालीसा का पाठ पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा, जिला महामंत्री मयंक जायसवाल, प्रेम सागर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शलभ गंगवार, पवन तिवारी, युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, अजय शर्मा, अमित, नरेंद्र श्रीवास्तव, कृष्णा साहनी, हिमांशु कश्यप, सर्वेश कश्यप, लवी सिंह, महिला टीम से बिंदु सिंह जिला अध्यक्ष, कविता वंशवाल जिला महामंत्री, पूजा गुप्ता नगर अध्यक्ष,राखी रावत, भगवती उपाध्यक्ष, गेंदावती, गीता, मिथिलेश, अरुण कुमारी, पायल, गायत्री, रूप, दीपा आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।