गौशाला में पाईं गईं समस्याओं को लेकर हिन्दू महासभा ने दिया ज्ञापन।
पीलीभीत। गजरौला थाना क्षेत्र के देवीपुरा गांव के लोगों द्वारा दी गई सूचना पर रविवार को हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता देवीपुरा गौशाला पहुंचे थे। वहां पाई गई विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि गौशाला में गौवंश की संख्या कम हो रही है और रजिस्टर पर संख्या बड़ी हुई दिखाई जा रही है इस शिकायत पर जब हिन्दू महासभा के लोग देवीपुरा गए तो देखा कुछ गौवंश बुरी हालत में मरे पडे थे जब इस बारे मे वहा के कर्मचारियों से बात की उनसे संख्या पूछी तब भी कोई संतोष जनक जबाव नही दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि उन्हें लगता है इनकी फाइल मे जो संख्या लिखी है उससे मौके पर संख्या कम है साथ ही ज्ञापन में कहा है कि वहां के कर्मचारी एवं प्रधान उन्हें रूपये देकर शान्त होने कि बात कहते रहे। योगी जी की सरकार मे देवीपुरा गौशाला मे इस तरह गौवंश के अवशेष मिलना रजिस्टर पर संख्या बढती और मौके पर संख्या का कम होना बहुत गलत है। ज्ञापन में मांग की गई है कि देवीपुरा गौ शाला मे एक टीम गठित कर जांच कर सख्त कारवाई की जाए। ज्ञापन देने के पश्चात कार्यकर्ताओं ने मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात भी की। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यकर्ताओं को टीम बनाकर जांच कराकर उचित कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मयंक जायसवाल जिला महामंत्री, गौरव शर्मा युवा जिलाध्यक्ष, आयुष सक्सेना युवा जिला महामंत्री, सुनील कश्यप नगर अध्यक्ष, युवा जिला मंत्री अजय शर्मा, प्रदीप शर्मा, भगवानदास वर्मा, नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव, दीपक राजपूत, प्रमोद कश्यप नगर महामंत्री, नगर मंत्री सनी कश्यप, लवी सिंह, एवं राहुल कुमार, सर्वेश कुमार आदि उपस्थित रहे।