पीलीभीत में कल से निकाली जाएगी धन्यवाद यात्रा।

पीलीभीत :उत्तर प्रदेश कॉन्ग्रेस के आवाहन पर सम्पूर्ण प्रदेश में “धन्यवाद यात्रा” निकालने हेतु निर्देशित किया गया,इस सम्बंध में आज शहर कॉन्ग्रेस कार्यालय पर जिला अध्यक्ष हरप्रीत चब्बा,शहर अध्यक्ष अभिनय गुप्ता(गोल्डी) जिला प्रवक्ता हेमन्त मिश्र(एडवोकेट) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे कहा गया कि भारत मे लोकसभा चुनाव में महंगाई से परेशान जनता ने जिस प्रकार इंडिया गठबंधन एवं कॉन्ग्रेस पार्टी को जनमत दिया।वेरोजगार युवाओं ने अग्निवीर योजना से त्रस्त युवाओं ने महिला उत्पीड़न से त्रस्त महिलाओं ने भरपूर जनमत कॉन्ग्रेस इंडिया गठबंधन को दिया है भारत के सम्बिधान को बचाने के लिए दलित पिछड़े अल्पसंख्यक आदिवासी जनता ने कॉन्ग्रेस के न्यायपत्र जो कि राहुल गांधी द्वारा पांच हजार किलोमीटर की यात्रा एवं न्याय यात्रा के दौरान जनता से जुड़कर जनता की समस्याओं को महसूस कर न्यायपत्र तैयार किया गया लोकसभा चुनाव में जनता ने भरपूर समर्थन किया भारत की जनता ने लोकसभा चुनाव में भारत के लोकतंत्र को बचाने के लिए,सम्बिधान को बचाने केलिए भारत की संप्रभुता को अक्षुण रखने का जो सहयोग व जनमत दिया जिसके लिए सम्पूर्ण प्रदेश में धन्यवाद यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके तहत पीलीभीत में कल से धन्यवाद यात्रा निकाली जाएगी।इस परिपेक्ष्य में कल शहर विधानसभा में कल धन्यवाद यात्रा की शुरुवात की जाएगी 15 जून तक सभी विधानसभा में यात्रा निकाली जाएगी।
प्रेसवार्ता के समय जिला कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष हरप्रीत चब्बा,शहर अध्यक्ष अभिनय गुप्ता गोल्डी, प्रवक्ता हेमन्त मिश्र(एडवोकेट) पीसीसी यूसुफ मलिक,ताहिर सिद्दीकी,महासचिब ज्ञानेंद्र गौतम, शहर उपाध्यक्ष कृष्णपाल पटेल,नीरज विक्रम उपस्थित रहे।