***उप संपादक डॉक्टर इब्राहीम कुरैशी की रिपोर्ट***
दिनांक 15.06.2024 को शाही ईदगाह ऐशबाग के शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली के द्वारा बकरीद की नमाज के सिलसिले में एक वीडियो एडवाइजरी जारी की गई है:
1.बकरीद की नमाज दिनांक 17.06.2024 को सवेरे 10:00 बजे होगी।
2.नमाज सड़क पर नहीं अता की जानी है|
3. नमाज अता करने के लिए 9:45 बजे तक ईदगाह में जरूर पहुंच जाए |
4.ताकि इमाम साहब के करीब से करीब अपनी जगह नमाज अता करने के लिए बना सकें व बकरीद की नमाज का शबाब पा सकें।