धूमधाम से मनाया गया शिवसेना का 58वां स्थापना दिवस।

धूमधाम से मनाया गया शिवसेना का 58वां स्थापना दिवस।

*बाला साहेब ठाकरे जी के सिद्धांतों पर हमेशा रहूंगा कार्यरत:: शैली शर्मा*

शिवसेना उद्धव वाला साहेब ठाकरे गुट ने शिवसेना जिला अध्यक्ष शैली शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया कार्यक्रम।

पीलीभीत :शिवसेना का 58वां स्थापना दिवस शिवसेना उद्धव वाला साहब ठाकरे पीलीभीत इकाई द्वारा शिवसेना कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर शिवसेना जिला अध्यक्ष शैली शर्मा, शिवसेना जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल प्रजापति एवं कानूनी सलाहकार एडवोकेट आरके शर्मा ने कार्यालय पर भगवा झंडा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।।

विजय कश्यप, अचल शर्मा, अमन मौर्य, इंद्रपाल लोधी, को शिवसेना का सदस्य बनाकर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए शिवसेना जिला अध्यक्ष ने शैली शर्मा कहा कि बालासाहेब ठाकरे द्वारा आज के ही दिन मुंबई में 1966 को शिवसेना की स्थापना की, तब से लेकर आज तक शिवसेना ने भारतीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई और दिखा दिया कि महाराष्ट्र में शिवसेना को अनदेखा करके नहीं चला जा सकता। *हिंदुत्व की रक्षा के लिए बालासाहेब ठाकरे ने शिवसेना की स्थापना की* थी। कानूनी सलाहकार एडवोकेट आरके शर्मा ने कहा कि राजनैतिक भ्रष्टाचार में शिवसेना को दो भागों में बांट कर कमजोर करने का प्रयास किया था लेकिन शिवसेना (उद्धव गुट) ने लोकसभा में नए नाम और चिन्ह के बाद भी 9 सीटों पर विजय पाकर सभी को चौंका दिया।। शिवसेना जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल प्रजापति ने कहा की पीलीभीत महानगर इकाई को हजारों की संख्या में नए शिव सैनिक बनाकर पूरे पीलीभीत जनपद में सैकड़ो की संख्या में शिव सैनिक तैयार करने हैं।।
इस अवसर पर शिवसेना जिला अध्यक्ष शैली शर्मा, प्यारेलाल प्रजापति, एडवोकेट आरके शर्मा, करण कुमार शर्मा, शिवम कुमार, इंद्रपाल लोधी, राजेश मौर्य, अचल शर्मा, अमन भारती, लाल बहादुर, हर्षित गंगवार, नितिन गुप्ता, जसपाल शर्मा, ठाकन लाल, अमित शर्मा, आदि शिव सैनिक मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *