कांवड़ियों ने कछला से कांवड़ लाकर किया अभिषेक.
पीलीभीत। जनपद के मोहल्ला फीलखाना घेर से करीब 200 श्रद्धालुओं का जत्था शनिवार देर रात को कांवड़ लेने के लिए बदायूं जिले में स्थित कछला घाट के लिए रवाना हुआ था, उन्होंने सोमवार की शाम को मंदिर पहुंचकर गौरीशंकर बाबा का जलाभिषेक किया।
सोमवार को दोपहर में जिले में प्रवेश करने के पश्चात व्यापार मंडल तिराहे पर सभी कांवड़ियों ने एकत्रित होकर जिले में प्रवेश किया। जिसके पश्चात गौरीशंकर मंदिर पहुंचकर गौरीशंकर बाबा का जलाभिषेक किया। इस दौरान कांवड़ियों के जत्थे का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। यह जत्था महंत आकाश कश्यप और संयोजक एवं कपूरी महंत गौरव सक्सेना के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष कछला घाट से जल लाकर गौरीशंकर बाबा का अभिषेक करता है। जत्थे में गौरव सक्सेना, आकाश कश्यप, प्रत्यक्ष सक्सेना, लक्ष्य सक्सेना, हिमांशु कश्यप, विशाल सक्सेना, रवि, संदीप सक्सेना, दिनेश सक्सेना, शरद जायसवाल, अखिलेश शुक्ला, आयुष सक्सेना, राज कश्यप, प्रणव गंगवार, अक्षित, प्रिन्स सक्सेना, रवि, गुड्डा, सक्षम, शोभित, सागर, पप्पू, बंटी आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।