संस्कृत सामाजिक संस्था का तीज मिलन समारोह मना धूमधाम से

स्थानीय होटल सिल्वर लीफ में संस्कृत सामाजिक संस्था का तीज मिलन समारोह नीता अग्रवाल की अध्यक्षता में बहुत धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम की संयोजकl सुमन गुप्ता ने बहुत ही उत्साह के साथ सभी सदस्यों को गजरा व टिका लगाकर और Shri Krishna Radha ka Pujan kara kar samaroh ka shubharambh Kiya ढोलक और मजीरों पर सभी सदस्यों ने मिलकर सावन के गीत गlए विभिन्न प्रकार के मनोरंजन खेलकूद प्रतियोगिताएं के साथ सभी सदस्यों ने मनोहर नृत्य किया समारोह के सुंदर आयोजन से सभी सदस्यों में एक अलग उत्साह आया साथ ही सभी ने झूले का भरपूर आनंद उठाया सभी सदस्यों को कोई ना कोई गिफ्ट जरूर दिया गया इस प्रोग्राम की मुख्य अतिथि डॉक्टर आस्था अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष थी इस प्रोग्राम में 30 सदस्य पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अनुरीता सक्सेना अर्चना खंडेलवाल ,अंजलि अग्रवाल ,पदमा चंद्र ,मधु कुमार ,राजश्री ,शोभा अग्रवाल ,पूनम चंद्रl तारा अग्रवाल, सुधा अग्रवाल ,उषा अग्रवाल ,सविता अग्रवाल ,ललित जी ,मीणा बग्गा मीना अग्रवाल ,नीलम अग्रवाल आदि सदस्यों ने भरपूर आनंद उठाया 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *