नौ दिवसीय राम कथा अमृत वर्षा का विश्राम
———————- —–
अशोक कॉलोनी स्थित राधा कृष्ण मंदिर में नौ दिवसीय राम कथा का विश्राम हुआ कथा के उपरांत हवन और भंडारे का भी आयोजन हुआ I
आज की कथा मे श्रीधाम वृंदावन से पधारे कथा व्यास गौरव कृष्ण जी महाराज ने राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए आज की कथा में हनुमान जी द्वारा अशोक वाटिका विध्वंश , हनुमान जी का लंका जलाना , नरसी प्रसंग , विभीषण का प्रभु श्रीराम चंद्र की शरण मे आना , रामेश्वरम की स्थापना , अंगद रावण संवाद , लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध , लक्ष्मण को शक्ति लगना , कालनेमी वध , संजीवनी बूटी लाना , मेघनाथ व कुम्भकरण वध , लंकेश को परमधाम की प्राप्ति , विभीषण का राज्याविभषेक , प्रभु श्रीराम चंद्र की अयोध्या वापसी और राज्याभिषेक ,
जैसे मनभावन प्रसंग सुनाये
मधुर चौपाइयों
त्रिजटा सन बोली कर जोरी , मातु विपित संगिनी मै तोरी
तब देखी मुद्रिका मनोहर , राम नाम अंकित अति सुन्दर
जो रघुवीर होति सुधि पाई , करते विलम्ब नहीं रघुराई
जामवंत बोले दोउ भाई , नल नीलहि सब कथा सुनाई
माया बिगत कपि भालु हरषे बिटप गिरि गहि सब फिरे।
सर निकर छाड़े राम रावन बाहु सिर पुनि महि गिरे॥
श्रीराम रावन समर चरित अनेक कल्प जो गावहीं।
सत सेष सारद निगम कबि तेउ तदपि पार न पावहीं
अवधपुरी अति रुचिर बनाई, देवन्ह सुमन बृष्टि झरि लाई I
राम कहा सेवकन् ,प्रथम सखन्ह अन्हवावहु जाई II
मधुर चौपाइयों
व
पकड़ लो बाह रघुराई
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का
आज लौट के आजा हनुमान तुझे श्रीराम बुलाते हैं
नगरी हो अयोध्या सी
आज की कथा के मुख्य यजमान
प्रतिदिन की भांति श्रीराधा कृष्ण भगवान रहे विशिष्ट यजमान के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह , देवेंद्र गोश्वामी , चरण सिंह , धमेजा परिवार सपरिवार उपस्थित रहे I
आज की कथा मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक दुष्यंत कुमार , सेवा भारती के जिलाध्यक्ष तोताराम गंगवार , स्वतंत्र देवल , योगेंद्र मोहन सिंह दुर्गा प्रसाद गंगवार , तारा लोधी , मनमोहन छावड़ा , महेंद्र गंगवार , दिलीप विश्वास अरविन्द शुक्ल , जीवन ज्योति भसीन , रमेश लोधी , अरुण सक्सेना , तोताराम , कुरेन्द्र पाल सिंह , अनूप कुमारी ,अभिषेक गंगवार , सुशीला , ट्विंकल आहूजा ,सरिता देवी , वीना आनंद , रेखा रानी सहित सैकड़ों सनातन प्रेमी उपस्थित रहे I
इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य अभिमन्यु गंगवार ने श्रीराम कथा में पधारे सभी सनातन प्रेमियों का धन्यवाद दिया और कहा परम पूज्य संत विजय कौशल जी महाराज श्री की योजना घर घर मंगलमय परिवार योजना बनाने को संकल्पित होकर इस प्रकार के धार्मिक आयोजन नगर में आगे भी होते रहेंगे उन्होंने कहा पूज्य महाराज श्री का कहना है स्वस्थ और सामाजिक सोच के समाज की स्थापना तब भी हो सकती है जब परिवार में हो रहे अंतरकलह खत्म होंगे अपने अपने परिवार को मंगलमय परिवार बनाने के लिए रात्रि का भोजन पूरे परिवार को एक साथ बैठकर करना चाहिए और माह की पूर्णिमा और अमावस्या को समुचित हवन करना चाहिए जिस से पूरा परिवार एक साथ बैठ सके I